डांडिया ग्रैंड गरबा नृत्य दिनांक 14 अक्टूबर को।

- सामुदायिक भवन वैढन में मोदी केयर के द्वारा किया जा रहा है स्पॉन्सर।
विंध्य नगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
नव रात्रि के शुभ आगमन पर जिला सिंगरौली में भी हर्षोल्लास के साथ विभिन्न संस्थानों द्वारा मां की स्तुति वंदना तथा गरबा एवम डांडिया द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में मोदी केयर के परामर्श दात्री आयुषी गुप्ता द्वारा दिनांक 14 अक्टूबर को शाम तीन बजे से सामुदायिक भवन बैढन में एक ग्रैंड गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बच्चो द्वारा सोलो डांस एवम युगल डांस की प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है!! इस कार्यक्रम की अयोजिका आयुषी गुप्ता द्वारा बताया गया है, कि मां शक्ति दात्री की आराधना हेतु गरबा नृत्य व डांडिया का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में भी काफी उत्साह है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी व व्यापारी नेता आदरणीय संजीव अग्रवाल जी एवम समाज सेविका आशा यादव जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मती सीमा जायसवाल जी ( वरिष्ठ पार्षद) समाजसेविका श्री मतीअनीता गुप्ता जी एवम समाजसेविका श्री मती पूनम गुप्ता जी मंचासीन रहेगी!!