डीएवी रिहंद के छात्र जिला जज द्वारा सम्मानित।

बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें जिले के लगभग सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था।

डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर की ग्यारहवीं की छात्रा इसिता सिंह को निबंध प्रतियोगिता में जिले में द्वितीय स्थान तथा कक्षा सातवीं के छात्र आयुष कुमार को चित्रकला प्रतियोगिता में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। दोनों विद्यार्थियों को बारह अक्टूबर को सोनभद्र में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला जज अशोक कुमार यादव द्वारा मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्राचार्य राजकुमार ने दोनों सफल विद्यार्थियों को हृदय से बधाई देते हुए आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।उन्होंने अंग्रेजी के शिक्षक डी सी शुक्ला एवं चित्रकला के शिक्षक जय सिंह को भी विशेष रूप से बधाई देते हुए उनके विशेष प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर वरीय शिक्षक डाॅ आर के झा ने कहा कि प्राचार्य श्री राजकुमार के निर्देशन में विद्यालय नित नई उंचाई प्राप्त कर रहा है भविष्य में और भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। इस सफलता से पूरे विद्यालय परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।