रामभरोसे चल रहा नगवां ब्लॉक, ग्रामीण कार्यों के लिए परेशान।

सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले का विकास खण्ड नगवां अत्यंत दूरुह क्षेत्र है ।इस ब्लाक में कुल 48 ग्राम पंचायत है। इन पंचायत का विकास कार्य ब्लाक से ही संचालित किया जाता है। अधिकांश क्षेत्र पहाड़ी इलाका है ब्लॉक पर आने के लिए कुछ गाँव के लोगों को लगभग 50 से 60 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। तब जाके ब्लॉक मुख्यालय पर पहुचते हैं। वहाँ पहुचने के बाद जब कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिलता तो लोगो के चेहरे पर मायुसी छा जाती है और पुनः घर जाना पड़ता है।

आप को बता दे विकास खण्ड नगवां के खण्ड विकास अधिकारी ट्रेनिंग के लिए बाहर गए हुए हैं और एडीओ पंचायत को किसी कारण बस सस्पेंड कर दिया गया है इस ब्लाक में कोई एडीओ रैंक का अधिकारी भी नहीं है तो ब्लाक किसके देख रेख में चल रहां है। यह बात किसी को समझ में नहीं आ रही है। यहाँ लोग तो परिवार रजिस्टर के नकल के लिए भटक रहे है की कोई साहब मिल जाते तो हमारा काम हो जाता। अधिकारीयों के न होने से कर्मचारी भी अपने जिम्मेदारी से परे है। यहाँ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो का सबसे बडा मामला यह है की मुख्यमंत्री आवास और प्रधानमंत्री आवास बन रहे हैं, लाभार्थियों के खाते में होल्ड लगाया गया है, जब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी अप्लिकेशन पर हस्ताक्षर नहीं करता तब तक होल्ड खत्म नहीं हो रहा है ।जिसके वजह से लाभार्थी भी परेशानी का सामना कर रहा है देखना यह है की इस ब्लाक पर अधिकारीयों की तैनाती कब तक हो जाती है और यहाँ के क्षेत्र वासियों का काम होने लगता है। रावर्ट्सगंज बिधानसभा के जन प्रतिनिधि भी इस ब्लाक की खोज खबर नहीं ले रहे है कि यह ब्लाक किसके सहारे चल रहा है।