सागोबांध रामलीला में रावण जन्म और राक्षसों के अत्याचार का मंचन किया गया।

म्योरपुर – सोनभद्र / रविकांत गुप्ता/ दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड के सागोबांध गांव में अद्भुत रामलीला का मंचन किया जा रहा है, रामलीला में दो मंच बन हुए हैं साथ ही साज सज्जा काफी आकर्षक बनी हुई है। सोनभद्र के गांवो की रामलीला में यह पहली बार है जब किसी गांव में इस तरह दो मंच बने हो, (हिंडाल्को रेणुकूट की रामलीला में दो मंच बने हुए है) साथ ही आकर्षक सजावट और राज दरबार के दृश्य हेतु प्रयोग में लाई जा रही आकर्षक सिंहासन मंच में चार चांद लगा रहे हैं। गांव के ही कलाकार अलग अलग भूमिकाएं अदा कर रहे हैं, वहीं रंगनाथ गुप्ता के निर्देशन में शानदार रामलीला का मंचन किया जा रहा है।

दुसरे दिन की लीला में रावण जन्म रावण अत्याचार का मंचन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कोंगा ग्राम प्रधान पति श्री संतोष कुमार,उनके साथ अनेक गणमान्य लोग एवम ग्राम वासी मौजूद रहे। संरक्षक व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल गुप्ता ने बताया कि अगले दिन की लीला में भगवान श्री राम का जन्मऔर माता जानकी जन्म की लीला का मंचन किया जायेगा।