अन्तर्जनपदीय गौ तस्कर को एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।

सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र के निर्देशन में चोरी, लूट व डकैती के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे दिनांक 15.10.2023 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सुकृत में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी एक व्यक्ति तकिया तिराहे पर खड़ा है जिसके साथ कोई अवैध वस्तु है, इस सूचना पर सोईद पुत्र वहीद निवासी ग्राम तकिया, सुकृत थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष को पकड़ लिया गया । जामातलाशी से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना राबर्ट्सगंज मे मु0अ0सं0-695/2023 धारा 3/25 Arms Act का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.सोईद पुत्र वहीद निवासी ग्राम तकिया, सुकृत थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष ।
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि दिनांक 12.06.2023 को मै अपने साथियो के साथ रात्रि में 26 राशि गोवंश लेकर नौगढ़ से नरकटी जंगल के रास्ते बिहार लेकर जा रहा था कि पुलिस ने घेराबन्दी करके मेरे साथियो को पकड़ लिया जिसमें मै अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया । जिससे मै लगातार छिप रहा था ।
बरामदगी का विवरण-
- एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।
आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0-66/2023 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
- मु0अ0सं0-695/2023 धारा 3/25 Arms Act, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
- मु0अ0सं0-566/2023 धारा-504, 506 भादवि, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
- मु0अ0सं0-84/2023 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम, थाना नौगढ़, जनपद चन्दौली ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0 कमलनयन दूबे, चौकी प्रभारी सुकृत, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 राम सिंह, चौकी सुकृत, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद,सोनभद्र ।
- हे0का0 शिव कुमार यादव, चौकी सुकृत, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।