मुख्य समाचार
बाइक सवार अनियंत्रित होकर रोड पर गिरा घायल।

डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडाड़ में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर रोड पर गिर जाने के कारण गम्भीर घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक सन्नी पुत्र मुकेश गौड़ निवासी गुरमुरा कोटा सोनभद्र जो जवारीडाड़ से घर जा रहा था कि एकाएक बाइक अनियंत्रित हो गई और रोड पर गिर गया जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 108न0 एम्बुलेंस को दे दिया एंबुलेंस द्वारा चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया