श्री राम जन्म की लीला देख भाव विभोर हुए दर्शक, सागोबांध की रामलीला।
म्योरपुर / सोनभद्र – रविकांत गुप्ता / दिनेश चौधरी- सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड के सागोबांध गांव में बीती रात राम जन्म की लीला का मंचन किया गया। मानस विहंग ओम प्रकाश शास्त्री के निर्देशन में लीला का मंचन किया गया। जिसमे भगवान श्री राम और उनके भाइयों की झांकियां निकली, गुरु वशिष्ठ मुनि द्वारा नामकरण संस्कार किया गया। वहीं श्री राम जी के बाल रूप और सभी भाइयों के साथ खेलते हुए मनमोहक दृश्य दिखाए गए।
इस वर्ष यहां की रामलीला की विशेष बात रही कि सागोबांध के शिक्षण संस्थानों की बालिकाओं द्वारा प्रतिदिन गणेश वंदना प्रस्तुत किया जा रहा है, जो लीला मंचन को और खूबसूरत बना रहा है। मुख्य निर्देशक रंगनाथ गुप्ता के निर्देशन में कलाकार अपने प्रतिभाएं दिखा रहें हैं।इस दौरान रामलीला समिति के पदाधिकारी और हजारों दर्शक मौजूद रहे। रामलीला से जुड़ी जानकारी समिति के संरक्षक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल गुप्ता ने सोन प्रभात को दी।