मुख्य समाचार
राम- सीता के वाटिका में प्रथम मिलन के दृश्य ने दर्शकों का मन मोहा, सागोबांध की रामलीला आज होगा धनुष यज्ञ।

म्योरपुर / सोनभद्र – रविकांत गुप्ता / दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड के लगभग सभी गांवों में रामलीला का मंचन किया जा रहा है, वहीं सागोबांध की रामलीला में निर्देशक आर एन गुप्ता के निर्देशन में एक एक दृश्यों पर विस्तृत संवाद के साथ दर्शको को मनमोहक झांकियां देखने को मिल रही है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल गुप्ता ने बताया कि मुख्य अतिथि के तौर पर ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोंड का आगमन हुआ था वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय सागोबांध रमेश की उपस्थिति रही।

आगे जानकारी देते हुए बताया कि आज की लीला धनुष यज्ञ दिखाई जाएगी। इस अवसर पर रामलीला समिति के पदाधिकारी और हजारो दर्शक मौजूद रहे।
