gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोनभद्र : भ्रष्टाचार में संलिप्त फरार ग्राम प्रधान पुलिस की गिरफ्त में, कई दिनों से पुलिस को थी तालाश। - सोन प्रभात लाइव
क्राइममुख्य समाचार

सोनभद्र : भ्रष्टाचार में संलिप्त फरार ग्राम प्रधान पुलिस की गिरफ्त में, कई दिनों से पुलिस को थी तालाश।

सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ आशीष गुप्ता / सोन प्रभात

सोनभद्र जनपद में गांवो में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे मामलों में एक बड़ा मामला उदाहरण के तौर पर उभर कर सामने आया है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दुद्धी तहसील के धूमा गांव के प्रधान का गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ था, जिसमे ग्राम प्रधान कई दिनों से फरार चल रहा था। जिसकी मुखबीर के सूचना पर आज गिरफ्तारी हुई।

सोन प्रभात ने इस भ्रष्टाचार से संबंधित प्रकरण में पहले भी खबर चलाई थी

स्वच्छ भारत मिशन के तहत  ग्राम पंचायत धूमा विकासखंड दुद्धी में 230 शौचायलयों के निर्माण हेतु ग्राम पंचायत कोष से कुल धनराशि 29 लाख 59 हजार 5सौ रुपए तत्कालीन ग्राम प्रधान राम प्रसाद ग्राम पंचायत अधिकारी उमेश चंद एवं ग्राम विकास अधिकारी चांदनी गुप्ता द्वारा उक्त धनराशि आहरित कर धन का गबन व दुरुपयोग कर लिया गया था परंतु शौचालय का निर्माण नहीं किया गया था जिसके क्रम में जांच के पश्चात जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा उक्त अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र यशवीर सिंह के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक19.10.2023 को थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-70/2022 धारा 409 भादवि व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त ग्राम प्रधान धूमा रामप्रसाद यादव पुत्र इन्द्रदेव प्रसाद यादव को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार ग्राम प्रधान : राम प्रसाद यादव

क्या है आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0-124/2019 धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
  2. मु0अ0सं0-125/2019 धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
  3. मु0अ0सं0-126/2019 धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
  4. मु0अ0सं0-70/2022 धारा 409 भादवि व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।

गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल

  1. उ0नि0 श्री अफरोज आलम, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
  2. हे0का0 अजीत राय, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र।
  3. का0 अजीत पाल, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र।
विडियो खबर
Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
T20 World Cup 2024 All Team Final List. Sonbhadra News Today