जुगैल थाना क्षेत्र के कुरछा गांव में जमीन की विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट,एक व्यक्ति की हुई मौत

चोपन / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
जुगैल सोनभद्र। थाना क्षेत्र के कुरछा गांव में शुक्रवार की देर रात्रि तकरीबन 8:30 बजे जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई घटना में एक पक्ष के पांच लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के सुखलाल उम्र 50 वर्ष के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया,जहां रास्ते में ही सुखलाल की मौत हो गई।

मृतक की पत्नी की माने तो हत्या करने वाले सभी चचेरे भाई तथा रिश्तेदार है जिनके नाम जोखू पुत्र द्विग पाल, भतीजा बिंदु पुत्र जोखू तथा तीन अन्य शामिल थे वहीं मृतक पत्नी ने बताया कि पूर्व में भी जमीन को लेकर सुखलाल पर परिजनों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। वही मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जहां शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा।