अन्यआस-पासक्राइममुख्य समाचार
मधुपुर-बस ने मासूम को कुचला, मौत

मधुपुर / सोनभद्र( शिवदास वर्मा)
सुकृत चौकी क्षेत्र ग्राम सभा गौरही मे सोमवार को सुबह गोल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेने जा रही थी गौरई गांव में रुक कर बच्चों को बैठ रही थी तभी अचानक अथर्व उम्र डेढ़ वर्ष पुत्र अजय मौर्या निवासी गौरई खेलते हुए बस के पास आ गया ड्राइवर को इसकी जानकारी न होने के वजह से ड्राइवर बस लेकर चल दिया बालक बस के चपेट में आ गया घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई बस जाने के बाद परिजन को पता चला तो बस को रोक कर चौकी सुकृत को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिए और बालक को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया