मुख्य समाचार
निःशुल्क माटीकला टूल-किट्स वितरण आज।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
सोनभद्र जनपद जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा नामित जिला विकास अधिकारी, की अध्यक्षता में निःशूल्क माटीकला टूल-किट्स में प्राप्त आवेदन पत्रों का साक्षात्कार 08 नवम्बर,2023 को विकास भवन सभागार में समय 11ः00 बजे आयोजित किया गया है। सम्बन्धित लाभार्थियों से मूल प्रपत्र के साथ समयानुसार उपस्थित होने की अपील की गयी है।