डॉ0 अम्बेडकर की प्रतिमा खंडित करने वालों पर कार्यवाही की मांग।

दुद्धी – सोनभद्र /जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी / ब्यूरो चीफ सोनप्रभात
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर का प्रतिमा खण्डित की सूचना पर पहुंचे, रविकान्त, जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी ने कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण पर्वत को अवगत कराते हुए प्रतिमा को दुरुस्त कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग किया। उच्च अधिकारियों को जब जिलाध्यक्ष ने सूचना दिया तो कोतवाली प्रभारी के साथ सीओ सीटी राहुल पाण्डेय, भी घटना स्थल पर पहुंच मौका मुआयना किया और तत्काल बाबा साहब अम्बेडकर के प्रतिमा को दुरुस्त करने के लिए आदेशित किया। इस मौके पर राहुल रावण, अनुराग राव, जिला महासचिव अरुण कुमार, अनिल कुमार, रोहित, सुरेन्द्र जाटव, बृजेश कुमार, सोनू, चन्द्रशेखर कुमार आदि उपस्थित रहे।