घटिया नाली निर्माण की जिम्मेदार अधिकारी ने की पुष्टि, फिर भी ठेकेदार द्वारा मनमानी होती रही।

डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला/सोनभद्र- नगरपंचायत के वार्ड एक मे निर्माण हो रहे नाली निर्माण से जनता छुब्ध है। इससे पहले भी मानक विहीन नाली निर्माण को लेकर जनता और वार्ड सदस्य प्रदर्शन किए थे। मानक के विपरीत कार्य की शिकायत पर तकनीकी सहायक मौके पर आने से कतराए।

नगरपंचायत -डाला बाजार स्थित वार्ड नम्बर 1 में नाली का निर्माण मानक के विपरीत देख स्थानीय युवकों ने काम को बंद करा दिया। ऐसे में मौके पर देखा गया कि नाली में पड़े नीचे की सोलिंग में मिट्टीदार बालू में मिक्स सीमेंट का प्रयोग कर खाना पूर्ति कर दी गयी है। देखा जाए तो जिन ठेकेदार से कार्य कराया जा रहा है, उनके कोई भी कार्य गुणवक्ता पूर्ण नही है। लेकिन ठेकेदार व तकनीकी सहायक की मिलीभगत नगर पंचायत को खोखला कर रही है। जिन नाली में तकनीकी सहायक के अनुसार यु मॉडल सरिया 10mm का लगाना है वही 8mm का सरिया लगा कर नाली का निर्माण करा दिया जा रहा।
इस सम्बंध में तकनीकी सहायक से गुणवत्ता पूर्ण कार्य के सम्बंध में पूछा गया तो बताया गया कि सरिया यदि 8mm है तो गलत है । सवाल यह रह जाता है कि अब इस तरह के मामले पर कौन हस्तक्षेप करे, स्थानीय युवाओं ने काम को लेकर रोष प्रकट किया है।