11 हजार करेंट से लाइनमैन झुलसा गंभीर अवस्था में वाराणसी रेफर।

सोनभद्र/ सोनप्रभात/ वेदव्यास सिंह मौर्य
विकास खंड नगवा के दूबेपुर में ग्यारह हजार लाइन बनाते समय लाईन मैन गम्भीर रूप से झुलस गया जहां स्थित गंभीर होने पर बीएचयू रेफर किया गया जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह 9 बजे रायपुर थाना क्षेत्र के दुबेपुर स्थित विद्युत सबस्टेशन के बगल में ग्यारह हजार लाइन के फाल्ट को बनाने खम्भे पर चढ़ा। लाइनमैन जियाउल पुत्र अख्तर निवासी दुबेपुर रायपुर थाना क्षेत्र के लाइन बनाते समय करंट के चपेट में आ गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में अन्य साथी लाइनमैनो द्वारा वैनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल फिर वहां से बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया वहीं परिजनो एवं ग्रामीणो ने बिजली विभाग पर सटडाउन न लेने सुरक्षा और लापरवाही का आरोप लगाया वहीं डॉ रोहित ने बताया कि करीब अस्सी प्रतिशत जल गया है।