यूपी एमपी बार्डर सील, चुनाव के मद्देनजर वाहनों की जाँच पड़ताल जारी।

बीजपुर / विनोद गुप्त – सोन प्रभात
बीजपुर – सोनभद्र । मध्य प्रदेश – छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव को लेकर बीजपुर पुलिस आनेजाने वाले वाहनों की सुरक्षा के मद्देनजर जाँच पड़ताल बढ़ा दी है। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय मय हमराह जवानों संग गुरुवार को सिरसोती चेक पोस्ट पर बैरियर लगा कर दुपहिया चार पहिया वाहनों की अंदर से जांच की और बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बार्डर इलाके पर सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि चुनाव सम्पन्न होने के बाद 17 नवम्बर की शाम 5 बजे से आवागमन पूर्व की भांति बहाल कर दिया जाएगा। पुलिस के जाँच अभियान से सिरसोती बैरियर पर वाहन चालकों में अफरातफरी मची रही। प्रभारी निरीक्षक श्री पांडेय ने बताया कि इसी प्रकार यूपी छत्तीसगढ़ बार्डर पर महुली के आगे बैरियर लगा कर वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। बीजपुर थाना क्षेत्र से मध्यप्रदेश के बैढन जाने वाले सड़क मार्ग सिरसोती और बलंगी वाड्रफनगर होते हुए छतीसगढ़ जाने वाले सड़क मार्ग महुली के आगे सघन जांच पड़ताल कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखा गया है।