क्राइममुख्य समाचार
सोनभद्र : बंद पड़े पत्थर खदान के पास बुजुर्ग का मिला शव, जानवर नोच रहे थे।

ओबरा / सोनभद्र – अनिल अग्रहरी / सोन प्रभात
सोनभद्र । बंद पड़े पत्थर खदान के पास सड़क किनारे झाड़ियो में एक बुजुर्ग की शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। शव को आवारा कुत्तों द्वारा नोचते देख लोगो की भीड़ लग गई, वही बुजुर्ग का सिर बुरी तरह से जानवरो द्वारा नोच लिया गया था।ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी की घटना बताई गई।

सूचना पर पहुंची ओबरा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। बीते 12 तारीख से लापता था बुजुर्ग आज ही थाने पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद और चीजे स्पष्ट हो पायेगी।
वीडियो यहां देखें :