सिंगरौली में झूम के बरसे वोट, 74.72 प्रतिशत हुआ मतदान।

- सही मौसम, व्यवस्था और जागरूकता से वोटर भी निकले झूमकर।
सिंगरौली / सोन प्रभात – सुरेश गुप्त ग्वालियरी
एक ही चरण में प्रदेश सरकार बनाने की प्रक्रिया दिनांक 17 नवंबर के समापन बाद अब तीन दिसंबर को परिणाम आते ही नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी!! जहां मध्य प्रदेश में 76% मतदान कर मतदाताओं ने अपना रुख ई वी एम मशीन में स्पष्ट कर दिया है, अब देखिए भाजपा की लाडली बहना और 450 रुपए में गैस सिलेंडर तथा कांग्रेस की नारी सम्मान योजना और 500 रुपए में गैस सिलेंडर में कौन बाजी मारता है! बात करे जिला सिंगरौली के मतदाताओं की तो यहां भी जमकर वोट बरसे , सिंगरौली में 73.03 चितरंगी में 71.78 तथा देवसर विधान सभा में 79.29 प्रतिशत लोगों ने मतदान कर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है!! झूम कर हुई इस वोटों की बरसात से प्रत्याशी इतना भीग गए है कि पता लगाने में परेशान है की कही ऐसा तो नहीं कि मेरा घर छोड़कर कुल शहर में बरसात हो गई।

खैर प्रशासन की मुस्तैदी, सुहावना मौसम, मतदाताओं की जागरूकता और प्रशासन द्वारा पर्चियों के वितरण एवम चुनाव में खड़े सभी दलों के प्रत्याशियों द्वारा शांति पूर्ण प्रचार प्रसार पुलिस की चौकस व्यवस्था यही सब कारकों ने मतदान को बढ़ाया!! कहीं महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं से बाजी मारी तो कही पुरुष मतदाताओं ने, नए वोटरों का उत्साह तो कही दिव्यांग, वृद्ध लोगों ने अपनी दरियादिली से मतदान का ग्राफ बढ़ाया है! अब इंतजार है तीन दिसंबर का जब पता लगेगा मौसम का मिजाज कैसा रहा? कहां बरसाते हुई, भीगी भीगी राते हुई, और कहां सूखा पड़ा!! खैर सभी प्रत्याशियों से यही गुजारिश है जो होगा अच्छा ही होगा, तनाव बिलकुल न ले, स्वस्थ्य व प्रसन्न रहे।