gtag('config', 'UA-178504858-1'); प्रेरक व खूबसूरत पहल :-बेजुबान पक्षियों के लिए महिला मंगल दल ने दाना -पानी का पेड़ों पर किया उत्तम प्रबन्ध। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

प्रेरक व खूबसूरत पहल :-बेजुबान पक्षियों के लिए महिला मंगल दल ने दाना -पानी का पेड़ों पर किया उत्तम प्रबन्ध।

  • जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी -सोनभद्र विकासखंड के ग्राम पंचायत गुलालझरिया में युवक /महिला मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों के पास बेजुबान  बेहाल पक्षियों हेतु दाना पानी का व्यवस्था किया व सभी क्षेत्रवासियों से मीडिया के माध्यम से अनुरोध किया सभी लोग इस व्यवस्था में भाग लें क्योंकि यह मौसम गर्मी का है इसमें कुआं तालाब बावली नदी नाला सब कुछ सूख जाता है व पतझड़ के कारण बहुत पेड़ पर फल फूल नहीं होता जिससे बेजुबान पक्षियों की मौत भूख और प्यास से हो जाती है, जिसे ध्यान में रख कर के हम सभी लोग यह संकल्प लें कि अपने आसपास के पेड़ों पर दाना पानी टांगने का काम करें।जो कि यह एक पुण्य कार्य है, हमारे प्रकृति के अभिन्न अंग चिड़िया हैं यदि वे खुशहाल रहेंगे तो हम सब खुशहाल रहेंगे व प्रकृति भी सुंदर नजर आएगी उनका चहचहाना भला किसको नहीं मधुर लगता होगा।

इसी तरह से सभी मानव जाति यदि ठान ले तो इस गर्मी से भूख प्यास से किसी भी पक्षी का जान नहीं जाएगा।

युवक मंगल दल के अध्यक्ष त्रिभुवन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी मानव समाज के लोगों से इस अभियान में जुड़ने के लिए सादर आह्वाहन किया है।

उक्त अभियान से जुड़ने वाले त्रिभुवन यादव, अर्चिता देवी, अंजू कुमारी, रश्मि यादव, सुमित्रा, सावित्री, अनीता, अंजली देवी, सुनीता जायसवाल,पूनम देवी,अखिलेश कुमार, संजय यादव, विनोद सिंह, विजय कुमार, अजय सिंह, उमाशंकर, दयाशंकर, सत्यम कुशवाहा, जगदीश यादव, रविन्द्र यादव,विजय जायसवाल, मुकेश यादव आदि अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की है ।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close