October 22, 2024 5:15 PM

Menu

5 वर्षों से ऊपर एक ही स्थान पर बैठे कर्मचारियों से भ्रष्टाचार को मिल रहा बढ़ावा – सुरेन्द्र अग्रहरि              

  • कई विभागों में स्थिति बेहद गंभीर।

दुद्धी/सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात                                                                        

दुद्धी सोनभद्र. सोनभद्र जनपद के एक ही तहसील में दर्जनों ऐसे लेखपाल है जो 5 वर्षो से ऊपर कार्य कर चुके है फिर भी उनका स्थानांतरण नही हो रहा है । जिससे ऐसे लेखपाल लोगो का काम करने में रुचि नहीं ले रहे हैं।
चाहे जमीन नपवाना हो, वरासत करवाना हो, फाट लगवाना हो या  जाति,निवास, आय प्रमाण पत्र बनवाने की बात हो तो ऐसे कई वर्षो से जमे लेखपाल  लोगो को परेशान करतें है ।जहा मोटी रकम मिलने की बात हो तो वहा तुरन्त पहुंच जाते है या मोटा रकम मिलने की आशा हो उस काम को जल्दी निपटाते है।


यह सब देखकर जूनियर लेखपाल या नए लेखपाल भी उसी तर्ज पर काम करना सीख रहे हैं। इस पर लगाम लगाना जरूरी है। भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि कई ऐसे लेखपालों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है जो कई वर्ष से एक ही तहसील के एक ही ब्लॉक में घुमफिरकर रहते हैं और अपने मन माफिक काम करते हैं और एक ही जगह जमे होने के कारण उनकी भूमिका घाघ जैसी हो गई है। ऐसे लेखपालों  का स्थानांतरण जनहित में आवश्यक है क्योंकि बिना इनके स्थानांतरण के गरीबों का काम नहीं हो सकता। नए लेखपाल भी  पुराने लेखपालों के कार्य व्यवहार को अपना रहे हैं जो उनके स्वहित के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए  नए लेखपालों को अपने कार्यों के प्रति जागरूक होकर गरीबों का काम करने की आवश्यकता है और पुराने लेखपालों का दूसरे तहसील में स्थानांतरण जरूरी है। भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने जिलाधिकारी महोदय से मांग किया है कि 5 वर्ष से ऊपर एक ही तहसील में कार्य कर चुके लेखपालों का  जनहित में स्थानांतरण   किया जाए। राजस्व विभाग के अलावा स्वास्थ्य विभाग , शिक्षा विभाग, आश्रम पद्धति से लेकर विभिन्न विभाग की स्थिति गंभीर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On