- नैतिक मूल्यों, सामाजिक चेतना को जागृत करने, समरसता के भाव पर आधारित नाट्य मंचन।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत ग्राम फुलवार विंढमगंज में पांच दिवसीय भारतीय नाट्य कला मंचन का सोमवार रात्रि को नगर पंचायत चेयरमैन दुद्धी कमलेश मोहन नें भारतीय सनातन परंपरा अनुसार विद्या के अधिठास्त्री देवी मां सरस्वती के प्रतिमा पर धूप, पुष्प, नैवेद्यय अर्पित के साथ नारियल फोड़ फीताकाटकर नाट्य कला का शुभारम्भ पंडित विद्या मिश्रा द्वारा मुख्यअतिथि चेयरमैन के करकमलों से कराया गया।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2023/11/img-20231114-wa0020959882276096271440-1024x768.jpg)
मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन ने कहा बड़ी खुशी की बात है कि नाटक के माध्यम से जनता को सकारात्मक बातों को सीखने का अवसर प्राप्त होगा l जनता से वृक्षारोपण कराए जाने एवं दुद्धी में लगाए नंदनवन सहित विकास का कार्यकर जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने साथ क्षेत्रीय विधायक रामदुलारे गौंड के सहयोग से बाउंड्रीवाल कराये जाने आदि का प्रयास करुँगा l मुख्य संरक्षक डॉक्टर विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नाटक से अच्छाई सीखने और अपने आचरण व्यवहार को ठीक करने का मार्गप्रशस्त होता है l और अच्छे कर्म का सदा प्रतिफल मिलता है और बुरे कर्मों का भी परिणाम यही भोगना होता है, ग्रामीण क्षेत्रों में रंगमंच के माध्यम से कई प्रतिभाएं आगे निखरेगी l आवश्यकता है ऐसे होनहार कलाकारों को उचित मंच प्रदान करने की।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2023/11/img-20231114-wa00218008951235061026392-1024x768.jpg)
भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ मंडल संयोजक दुद्धी जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी नें उद्बोधन में कहा ग्रामीण अंचल में विजयादशमी उपरांत नाटक कला के माध्यम नैतिकता का प्रदुर्भाव होता हैं गाँव गाँव कार्यक्रम का आयोजन होना बड़ी बात है, छोटे-छोटे मंचों के माध्यम से व्यक्ति की प्रतिभाओं का निखार होता है l सभी ग्रामवासी नाटक से मार्गदर्शन प्राप्त करें और अपने जीवन में उच्च आदर्श को अपनाएं l समिति के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने कहा कि नाट्यकला का मानव जीवन से गहरा नाता रहा है। बदलते परिवेश में इस कला को जीवंत बनाए रखने के लिए जनसहयोग जरूरी है। इससे सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध समाज को खड़ा करने में नाटक का बहुमूल्य योगदान होता है।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2023/11/img-20231114-wa00198191544182343717419-1024x768.jpg)
समाजसेवी उदय शर्मा ने समिति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि फुलवार जैसे छोटे गाँव में ग्रामीण कलाकारों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने का अवसर मिला जिसके लिए समिति का आभारी हूँ।
वहीं उद्घाटन के मौके पर पहुंचे सोनांचल इंटर कालेज के प्रवन्धक राजेश्वर श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ग्रामीण कलाकारों को निखरने का मौका मिलता है वहीं गाव के लोगों का मनोरंजन के साथ-साथ नाटक के माध्यम से सिखने का भी मौका मिलता है। प्रथम दिवस नाटक का मन्चन बड़ी ही रोचकता से किया गया। इस शिक्षा प्रद नाटक के मन्चन को देखकर उपस्थित दर्शक आत्मविभोर हो गये। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र तिवारी,मनोज भारती, उपेंद्र श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष नन्दकिशोर गुप्ता, प्रकाश रावत समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पप्पू यादव ने किया।
![Sonprabhat Live News](https://sonprabhat.live/wp-content/litespeed/avatar/d0bbc52ee97ec57a3f066983626be72e.jpg?ver=1738736541)
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)