December 22, 2024 5:32 PM

Menu

500 कावरियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम को रवाना।

दुद्धी / सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ / सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र ।स्थानीय विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विंढमगंज क्षेत्र के लगभग 500 की संख्या में कांवरियों की संख्या बाबा बैजनाथ के दर्शन एवं जल चढ़ाने के लिए हुआ रवाना विंधमगंज कस्बे से नवयुवक कांवरिया संघ का एक जत्था, श्री राम मंदिर कांवरिया संघ,हरना कछार कांवरिया संघ, मुड़ीसेमर कांवरिया संघ का सामूहिक जत्था भगवा रंग मे रंगा का डीजे की धुन पर नाचते गाते काली मंदिर से दर्शन करते हुए बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है नारा लगाते हुए जुलूस हर गली से घूमते हुए झारखंड के बॉर्डर पर स्थित बाबा के द्वार राम जानकी मंदिर, हनुमान मंदिर,शंकर मंदिर पहुंच कर पूजन अर्चन कर अपने अपने वाहन पर सवार होकर अपने देवघर के लिए निकल पड़े।

जाने वाले कांवरियों ने अपने घर गांव के बड़े बुजुर्ग सभी लोगों का आशीर्वाद लेकर अपनी यात्रा की मंगलमय कामना के साथ रवाना हुए इस मौके पर ब्रह्मचारी वेद मोहनदास एवं काली मंदिर के राजीव रंजन तिवारी ने बताया कि अपने गांव घर के क्षेत्र के खुशहाली सुख समृद्धि के लिए हम सब हर वर्ष क्षेत्र के लोग के साथ बाबा देवघर के दर्शन कर जल चढ़ा कर बाबा बासुकीनाथ अन्य जगहों पर दर्शन पूजन कर वापस 1 सप्ताह के बाद घर लौट आते हैं इस मौके पर जाने वाले कांवरिया लोगों में सुमन गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, पवन रजक, मुकेश केसरी, उदय जायसवाल, संजय गुप्ता, संजीव गुप्ता, राजीव रंजन तिवारी, गगन गुप्ता, सुनील कुमार,बबलू, मनीष मद्धेशिया, अमन जयसवाल, रामचंद्र कुशवाहा, जितेन्द्र कुमार,सहित सैकड़ो कांवरिया अपने गंतव्य को रवाना हुए।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On