मुख्य समाचारलाइव टीवी
सरइगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज की कार्य शैली से तश्कर परेशान, ग्रामीणों ने दिया चौकी इंचार्ज का साथ।

खलियारी- सोनभद्र
वेदव्यास सिंह मौर्य- सोनप्रभात
Video Report –
वीडियो रिपोर्ट-
नगवां विकासखण्ड के सरईगढ़ चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव पर कुछ अवांछनीय तत्वों द्वारा उनके कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाया जाने की खबर आ रही थी। परन्तु जमीनी स्तर पर पड़ताल करने से ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी के कार्यो की सराहना की तथा कई व्यक्तियों ने कहा कि सिर्फ पशु तश्कर तथा अवैध कार्यो में लिप्त व्यक्तियो के लिए ही उनकी कार्य शैली नही भा रही है। इसके साथ साथ कई लोगो ने लॉकडाउन में उनके द्वारा किये गए जरूरतमन्दों की सहायता की तारीफ की।