gtag('config', 'UA-178504858-1'); जागो :- दुद्धी कोरोना योद्धाओ पर संक्रमण का गम्भीर खतरा। - सोन प्रभात लाइव
नौकरी,टेक्नोलॉजी एवं उद्योगमुख्य समाचारस्वास्थ्य

जागो :- दुद्धी कोरोना योद्धाओ पर संक्रमण का गम्भीर खतरा।

  • – प्रवासियों की संख्या बढ़ी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही।
  • – सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना बड़ी चुनौती।
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में कोविड 19 टीम द्वारा सैकड़ो कि संख्या में नित्य प्रवासीयो मजदूरों का हो रहा परीक्षण।
  • हॉस्पिटल कैंपस में नहीं कोई सुरक्षा व्यवस्था प्रवासी मजदूरों की भीड़ बढ़ी।

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता- सोनप्रभात
दुद्धी- सोनभद्र

“सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में इन दिनों प्रवासी मजदूरों की मानो बाढ़ सी आ गई हो पैदल लंबी दूरी तय कर दुद्धी पहुंचने के उपरांत ऐसे मजदूरों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण अर्थात थर्मल स्क्रीनिंग और उनका पूरा ब्यौरा कोविड 19 टीम द्वारा सैकड़ों की संख्या में नित्य परीक्षण प्रवासी मजदूरों का जा रहा ।”

राजस्थान , गुजरात , महाराष्ट्र ,आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु आदि राज्यों से भारी संख्या में तिहाड़ी मजदूर पैदल यात्रा कर आ रहे हैं, जिससे नगर का सेनीटाइज किया जाना संक्रमण को देखते हुए नितांत आवश्यक है। बावजूद उसके अभी तक सैनिटाइजिंग का कार्य नहीं किया जा रहा जिससे कभी भी ग्रीन जोन, रेडजोन में तब्दील हो सकता है। कई मजदूर अगर करोना पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के भरोसे मरीजों का उपचार कर समस्या का समाधान नहीं निकाला जा सकता।

सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्यता अति आवश्यक है, बावजूद हॉस्पिटल में भारी भीड़ देखी जा रही और सुरक्षा के कोई पुख्ता बंदोबस्त ना होना संक्रमण के गंभीर खतरे का आहट हो सकता है , इसलिए नगर पंचायत स्तर से स्वास्थ्य विभाग ,कोतवाली दुद्धी सार्वजनिक स्थल और घर-घर गली-गली स्प्रे सैनिटाइज जनहित में किया जाना आवश्यक है , और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती हो , जिससे भीड़ को कंट्रोल किया जा सके।


अगर समय रहते प्रशासनिक स्तर पर सैनिटाइज नहीं कराया जाता है,तो आने वाला कल किस करवट संक्रमण को लेकर बैठेगा कहां नहीं जा सकता ।

सावधानी हटी ,दुर्घटना घटी।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close