July 21, 2025 7:57 PM

Menu

51हजार पार्थिव शिवलिंग का पुजन एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम हुआ सम्पन्न.

Sonbhadra – संवाददाता–संजय सिंह/ Sonprabhat 

चुर्क-सोनभद्र हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी चुर्क जेपी परिसर स्थित न्यू कालोनी के शिव मंदिर में सभी के कल्याण की कामना के लिए आयोजक पंडित अखिल नारायण पाण्डेय एवं पंडित जितेन्द्र मणि पाठक द्वारा निःशुल्क 51 हजार पार्थिव शिवलिंग का पूजन एवं रुद्राभिषेक धूमधाम के साथ करवाया गया।

सुबह से ही शिव मंदिर में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया जो देर शाम तक जारी रहा। सुबह से दोपहर तक भगवान शंकर का रुद्राभिषेक और पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ लगी रही। लगभग 100 से 150 भक्त परिवार चूर्क न्यूकालोनी स्थित शिव मंदिर में 51000 पार्थिव शिवलिंग का पूजन और रुद्राभिषेक किया गया। श्री श्री 108 पंडित श्री गायत्री प्रसाद मिश्र प्रधान पुजारी शिव मंदिर के नेतृत्व में आचार्य श्री श्रवण कुमार पाण्डेय सोना गुरु ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करवाई जहां सैकड़ों जोड़ो ने जन कल्याण के लिए भगवान शंकर का अभिषेक किया। सभी को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में नजदीक गांव चुर्क नगर पंचायत के हजारों लोगों के साथ जेपी फैक्ट्री के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर राजेश पाण्डेय, सत्यम, शिवम बेटू , आशुतोष, राज,अमन कश्यप, अमन जैसवाल, रामनरेश, जयनारायण, डब्लू एवं तमाम लोग सहयोग के लिए उपस्थित रहे.

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On