gtag('config', 'UA-178504858-1'); ग्राम प्रधान के द्वारा किया जा रहा गरीबों का शोषण। - सोन प्रभात लाइव
खेती-किसानीमुख्य समाचारराजनैतिक खबरें

ग्राम प्रधान के द्वारा किया जा रहा गरीबों का शोषण।

वेदव्यास सिंह मौर्य-सोनप्रभात

खलियारी-सोनभद्र

अत्यंत नक्सल प्रभावित विकास खण्ड नगवां के ग्राम पंचायत पनिकप खुर्द के ग्राम प्रधान द्वारा भोली भाली गरीब जनता का शोषण किया जा रहा है।बतादें कि इस ग्राम पंचायत में गरीबों का शोषण वर्तमान प्रधान के पिता पूर्व प्रधान जोखन प्रसाद के द्वारा शुरू किया गया।उन्होंने बृद्धा, विधवा,दिव्यांग पेन्शन बनवाने के नाम पर हजारों रूपये वसूलने के बाद पहली किस्त का आधा लिया जाने लगा।आज भी गांव गांव जाकर पेंशन बनवाने का काम करते हैं।

अभी तक दर्जनों पात्र अभ्यर्थियों से रूपये लेने के बाद भी पेंशन नहीं मिला।उसी तरह वर्तमान प्रधान सुशील कुमार के द्वारा भी दर्जनों लाभार्थियों से पेंशन के नाम पर पांच पांच सौ रुपये वसूलने के बाद भी पेंशन नहीं मिला।मनरेगा में कार्य करने वाले श्रमिकों का लाखों रुपये का भुगतान दो दो तीन तीन साल से नहीं किया गया है।श्रमिक खण्ड विकास अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी, तहसील दिवस, मुख्य विकास अधिकारी तक अपनी फरियाद कर चुके लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

आज दिनांक13/5/2020 को प्रधानमंत्री आवास के रजिस्ट्रेशन के नाम पर 200/200 सौ रुपये सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक सैकड़ों लोगों से ले लिया गया।इस सम्बंध में जब खण्ड विकास अधिकारी नगवां श्री प्रदीप कुमार तिवारी से दूरभाष पर बात की तो उनका कहना था कि केवल गांव में बचे पात्र व्यक्तियों के रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही गई थी।अगर प्रधान द्वारा रूपये लिए जा रहे हैं तो नाजायज है।इसकी जांच कराई जाएगी अगर रूपये लिए होंगे तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी। एक तरफ लाकडाउन के चलते चारों तरफ काम धंधे बन्द हैं लोगों के खाने के लिए लाले पड़े हुए हैं।सरकार तरह तरह की सुविधा उपलब्ध करा रही है कि कोई भूखा न रहने पाए।वहीं एक जनप्रतिनिधि होने के बाद भी गरीबों का शोषण किया जा रहा है।

गरीबों ने सम्बंधित अधिकारियों से मांग की है कि मनरेगा में किए कार्यों का भुगतान कराने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास के नाम पर वसूले गए रूपयों को वापस कराने के साथ प्रधान के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये।

 

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close