gtag('config', 'UA-178504858-1'); ओबरा प्रशासन और नगर पंचायत ओबरा द्वारा लॉकडाउन के नियमो के अनुपालन हेतु विभिन्न दुकानों की जांच की गई। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

ओबरा प्रशासन और नगर पंचायत ओबरा द्वारा लॉकडाउन के नियमो के अनुपालन हेतु विभिन्न दुकानों की जांच की गई।

सोनभद्र/ओबरा
श्याम जी पाठक-सोनप्रभात

सोनभद्र ओबरा कोविड19 कोरोनावायरस जो कि एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है, और देश के हर प्रदेश में अपना पैर बहुत ही तेजी से पसार रही है। उसी को देखते हुए जिले के डीएम और एसपी ने दुकानदारों के लिए कुछ नियम बनाएं हैं। परंतु ओबरा के दुकानदार लाख डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

इसी को देखते हुए आज ओबरा प्रशासन और नगर पंचायत ओबरा ने चलाया सघन चेकिंग अभियान इस अभियान के तहत ओबरा में कई जगहों पर छापामारी की गई और नियम के अनुसार दुकान न खोलने पर ₹500 का जुर्माना भी नगर पंचायत ओबरा द्वारा किया गया।

वही ओबरा नगर पंचायत के उच्च अधिकारी ने अपील भी की कि यह नियम आपके लिए ही बनाए गए हैं इस नियमों के अनुसार ही आप सभी अपनी-अपनी दुकानें खुले आना था हम लोगों को मजबूरन आपका चालान करना पड़ेगा।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close