Sonbhadra :जायसवाल यूथ क्लब ट्रस्ट सोनभद्र के तत्वाधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का कार्यक्रम दिनांक 3 अप्रैल 2024 दिन बुधवार समय 4:00 बजे से रामलीला मैदान रावर्टसगंज सोनभद्र में होना सुनिश्चित है, साथ में बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा की जायसवाल यूथ क्लब ट्रस्ट सभी स्वजातीय बंधुओं को सपरिवार व मीडिया गण को आमंत्रित करता हैं ।

Skip to content