अन्यआम मुद्देआस-पासमुख्य समाचार
Sonbhadra news: रॉबर्ट्सगंज नगर के कई मोहल्लों की कल विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
सोन प्रभात लाइव
सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज नगर के समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है 2 अप्रैल को 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र हाइडिल पर ब्रेकर, पावर परिवर्तक तथा अन्य उपकरणों की टेस्टिंग का कार्य किया जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसके कारण विद्युत उपकेन्द्र हाइडिल से निर्गत न्यू कालोनी, हाइडिल कालोनी, ब्रम्हनगर,अम्बेडकर नगर, हर्ष नगर, विकास नगर, मेन मार्केट,बढ़ौली चौराहा, चण्डी होटल, रेलवे फाटक, घुवास मोहाल एवं अन्य मोहल्लों के विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक बाधित रहेगी। समस्त सम्मानित उपभोक्तागण से अनुरोध है कि अपने स्तर से जलापूर्ति एवं अन्य की व्यवस्था पूर्व में कर ले जिससे कि विद्युत आपूर्ति बाधित के समय कोई असुविधा न हो।