दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत मंजिल को पाने की दृढ़ ईच्छाशक्ति और विषयों पर कमाण्ड हो तो असंभव को भी संभव किया जा सकता हैं ग्राम खजूरी निवासी कक्षा 5 पास उत्तरीर्ण लगभग 12 वर्षीय नैनशी गुप्ता पुत्री आशीष कुमार गुप्ता एडवोकेट नें कुछ ऐसा ही लगन और निष्ठा के दम पर बेहतर उच्चस्तरीय शिक्षा प्राप्त करने का केंद्र सरकार द्वारा संचालित नवोदय विद्यालय समिति सोनभद्र में दाखिले का अब रास्ता तय किया | अनुक्रमांक 3122308 की छात्रा नैंनशी गुप्ता का सेंटर राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी पर था |
कक्षा 5 तक की शिक्षा बाबा बंशीधर शिक्षण संस्थान सलैयाडीह विंढमगंज से पूर्णकर कक्षा 6 में प्रवेश हेतू नवोदय विद्यालय समिति सोनभद्र में फॉर्म भरने के उपरांत टेस्ट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता अर्जित कर दुद्धी क्षेत्र एवं घर परिवार का नाम रौशन किया | बेहतर भविष्य सवारें जाने में बतौर शिक्षक नित्य बेहतर उपयोगी शिक्षा का नैंनशी कुमारी गुप्ता नें श्रेय कृष्ण कुमार चन्द्रवंशी डीपीएस स्कूल प्रबंधक दुद्धी व राजेश कुमार अग्रहरी लिटिल एंगल स्कूल दुद्धी सोनभद्र नें अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाए जाना बताया | मीडिया को दिए बयान में अपने माता-पिता का प्रतिदिन का समर्पण त्याग का श्रेय होनहार छात्रा ने दिया l डॉक्टर बनकर दीन दुःखियों की सेवा करना नैंनशी गुप्ता चाहती हैं |
सोमवार को कचहरी परिसर में खुशियों को पंख लगा जब नवोदय परीक्षा उत्तीर्ण की खबर मिली | सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता नन्दलाल अग्रहरी, नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट, शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट दुद्धी बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष प्रेमचन्द्र यादव एडवोकेट, महेन्द्र जायसवाल एडवोकेट व भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी व पिता आशीष गुप्ता एडवोकेट आदि प्रबुद्ध जनों ने सफलता प्राप्त करने वाली अधिवक्ता पुत्री नैनशी गुप्ता को मुंह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान किया।