सिविल बार संघ दुद्धी के चुनाव में प्रथम दिन विभिन्न पदों हेतु 7 नामांकन फार्म बीके।
- अध्यक्ष पद हेतू 3, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु 2, उपाध्यक्ष पद हेतू 1 तो सचिव के लिए 1 फार्म बीके।
दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र सिविल बार एसोसिएशन चुनावी सरगर्मी का सोमवार नामांकन पत्रों की बिक्री के प्रथम दिवस विभिन्न पदों हेतु कुल 7 नामांकन फार्म विभिन्न प्रत्याशियों ने खरीदे | सर्वाधिक गहमागहमी अध्यक्ष पद हेतु विष्णुकान्त तिवारी एडवोकेट,शिव शंकर प्रसाद गुप्ता एडवोकेट व प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट ने नामांकन फार्म खरीदा |
वही प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट ने प्रथम दिवस नामांकन फॉर्म भरकर जमा भी कर दिया | जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु 2 नामांकन फार्म अरविंद कुमार यादव एडवोकेट एवं महेन्द्र जायसवाल एडवोकेट द्वारा खरीदा गया जिसमें अरविन्द् कुमार यादव ने प्रथम दिवस नामांकन फॉर्म भरकर जमा कर दिया | उपाध्यक्ष पद हेतू संजय कुमार यादव एडवोकेट नें नामांकन पत्र खरीदा | वहीं सचिव पद हेतू राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट नें नामांकन पत्र खरीदा | जबकि उपाध्यक्ष पद हेतु संजय कुमार यादव एडवोकेट ने नामांकन फॉर्म खरीदा | इस प्रकार विभिन्न पद हेतु कुल साथ नामांकन पत्रों की बिक्री प्रथम दिवस हुई और दो ने नामांकन फॉर्म भरकर जमा कर दिया | इस आशय की जानकारी एल्डर कमेटी चेयरमैन / मुख्य निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा एडवोकेट ने मिडिया कों दी हैं |