डिवाइडर में बाइक टकराई एक की मौत, दो गम्भीर रेफर।
बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी मैटेरियल गेट के समीप मंगलवार शाम एक बाइक चालक सड़क किनारे बने डिवाडर में टकरा गया जिसमें एक की मौत हो गयी वहीं उसपर सवार दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।इसी दुर्घटना को देखने पहुँचे एक ब्यक्ति को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह भी घायल हो गया।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने तीनों को एनटीपीसी के धन्वन्तरि हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया बाकी दो की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बैढन ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कृष्णा पुत्र गुलाब बैगा उम्र 22 वर्ष निवासी शांतिनगर सिरसोती से गेंहू काट कर बाइक से घर आरहा था उसी बाइक पर गोपाल पुत्र जयराम गोड़ निवासी नकटू उम्र 23 वर्ष पीछे बैठा था बाइक मैटेरियल गेट के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए मौके पर भीड़ लग गयी तो दुर्घटना को देखने के लिए सन्तोष विश्वकर्मा पुत्र बसपति उम्र 40 वर्ष निवासी डोडहर स्कूटर से रुक कर देखने लगा कि पीछे से आरही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे वह भी घायल हो गया।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने तीनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान कृष्णा की मौत हो गयी। वहीं गोपाल और सन्तोष विश्वकर्मा की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर बैढन के लिए रेफर कर दिया। युवक के मौत की खबर पर पुलिस ने मौके पहुँच दुर्घटना में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई में जुट गयी।प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने कहा एक्सीडेंट में एक कि मौत हुई है दो घायल हैं आगे तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।