डाला / सोनभद्र – अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात

डाला सोनभद्र। बग्घानाला वैष्णो मंदिर के बीच बनकर तैयार हुए रेलवे ओवरब्रिज का आज मंगलवार श्रमिकों ने पूजा-पाठ कर शुभारंभ कर दिया। इस पुल से भारी वाहनों का आवागमन होने से यात्रियों समेत तमाम लोगों को सुविधा मिल जाएगी।

यातायात शुरू होने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे डिप्टी चीफ इंजीनियर शशि कुमार यादव ने निरीक्षण किया।  नौ माह तेरह दिन पूर्व चोपन गढ़वा व चोपन सिंगरौली रेलवे लाइन पर पुल संख्या 382 आर ओबी पुल में दरार आ जाने के कारण 19 जून से इस मार्ग से बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया था उसके बाद दक्षिणांचल शक्तिनगर, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार की ओर जाने वाले यात्री वाहन समेत भारी वाहन गजराज नगर से घूमकर खनन क्षेत्र की सड़क से होते हुए खन्ना कैंप के पास मुख्य मार्ग पहुंचते थे।इसी तरह वाराणसी की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को डाला- ओबरा संपर्क मार्ग से घूमकर जाना पड़ता था। परिवर्तित मार्ग में वाहन खराब होने के बाद घंटों जाम लग जाता था।अब लोगों के आवागमन की समस्या से निजात मिल गया। भारी वाहनों के संचालन से बस से सफर करने वाले यात्रियों को भी बहुत सुविधा होगी और अनानाहक समय जाया नही होगा।

Skip to content