gtag('config', 'UA-178504858-1'); आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल ने लोक सभा तैयारियों की बिन्दुवार की समीक्षा। - Son Prabhat Live
मुख्य समाचार

आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल ने लोक सभा तैयारियों की बिन्दुवार की समीक्षा।


सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ

  • विधानसभा उप चुनाव दुद्धी के लिए दायित्वों का निर्धारण।

सोनभद्र। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर डॉ0 मुथुकुमार स्वामी बी की अध्यक्षता में सोमवार की रात्रि में सर्किट हाउस चुर्क में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों के कार्यों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक की गयी, बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2024 एवं विधान सभा दुद्धी (उप चुनाव) के तैयारियों के सम्बन्ध में जिन भी अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारियां दी गयी है, वह ससमय सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगें, इस दौरान मण्डलायुक्त ने कार्मिकों के प्रशिक्षण एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रेण्डमाइजेशन तैयार करने, वाहन, पोस्टल बैलेट, लेखन सामग्री, मैनेजमेन्ट प्लान, रूटचार्ट की तैयारी पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये, निर्वाचन कार्य से जुड़े सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में मतदान एवं मतगणना की तारीख नजदीक है, उक्त के दृष्टिगत सम्पूर्ण तैयारी ससमय सुनिश्चित कर ली जाये, एम0सी0सी0 चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कड़ाई से किया जाये तथा मतदेय स्थलांे पर सीसीटीवी एवं वेबकास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, बूथों पर साफ-सफाई, पेयजल, बिजली व्यवस्था, बैरेकेटिंग, वाहनों के आवागमन हेतु सड़क व वाहनों हेतु पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये, निर्वाचन के दौरान प्रेक्षक आगमन की तिथि निर्धारित होने की स्थिति में प्रेक्षक के मोबाईल नम्बर व मिलने के समय को सार्वजनिक रूप से प्रसारित किया जाये, जिससे कि पार्टी व प्रत्याशी को निर्वाचन से सम्बन्धित कोई समस्या हो तो प्रेक्षक को अवगत करा सकें और मीडिया के प्रमाणीकरण और पेड न्यूज के गतिविधियों पर भी नजर रखी जाये। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संवेदनशील बूथों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल एवं पुलिस बल की स्थिति का आकलन करते हुए आवश्यकता के अनुरूप तैनाती की जाये तथा नशीले एवं मादक पदार्थों के अवैध तरीके से बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण रखा जाये एवं चेकपोस्ट पर संघन जॉच भी करायी जाये। बैठक के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों से बारी-बारी से समीक्षा करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों से अधिकारियों/कर्मचारियों का डाटा प्राप्त करके आयोग की वेबसाइट पर फीड किया जाये, प्रथम रैण्डमाइजेशन के उपरान्त नियुक्ति पत्र जेनरेट करने, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण (प्रथम प्रशिक्षण छोटे समूहों में), कार्मिकों के आई0 कार्ड बनाने, मतदान कार्मिकों को निर्धारित स्थान से मतदान पार्टियों के रूप में भेजना, आवश्यकतानुसार हल्के तथा भारी वाहनों का अधिग्रहण करना, निर्वाचन कार्य हेतु विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों को हल्के/भारी वाहन उपलब्ध कराना, वाहन निर्वाचन के लिए लेविंलिंग तथा वाहनों में ईंधन भराना, रूट चार्ट की तैयारी करने, दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करना, मतदान करने वाले दिव्यांग मतदाताओं को ट्राई साईकिल उपलब्ध कराना, पी0डब्ल्यू0डी0 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट पेपर की सुविधा सुनिश्चित कराने आदि बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दियें। इस मौके पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0), अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव, उप जिलाधिकारीगण, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Skip to content