gtag('config', 'UA-178504858-1'); लोकसभा चुनाव को लेकर गाँवों में पुलिस और इंडियन रिजर्व बटालियन ने किया पैदल मार्च । - Son Prabhat Live
मुख्य समाचार

लोकसभा चुनाव को लेकर गाँवों में पुलिस और इंडियन रिजर्व बटालियन ने किया पैदल मार्च ।

बीजपुर/ विनोद गुप्त – सोन प्रभात


आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय थाने की नागरिक पुलिस बल और इंडियन रिजर्व बटालियन के जवानों संग क्षेत्र में शान्ति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से बुधवार को प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के नेतृत्व में पुलिस और इंडियन रिजर्व बटालियन के जवानों ने बीजपुर थाना क्षेत्र के सिरसोती,कोडार,धरतीडॉड, बखरिहवाँ,चेतवां,सिरसोती,पौथीपाथर, जरहा, सेवकामोड ,बंकामोड़,नकटू, रजमिलान, बीजपुर पुनर्वास प्रथम, बाजार,एनटीपीसी स्वागत गेट,छत्तीसगढ़ बार्डर एरिया के महुली गाँव तक पैदल मार्च कर ग्रामीण जनता एंव मतदाताओं मे शांति एंव सुरक्षा का अहसास कराया।

आगामी लोकसभा चुनाव में ग्रामीणों से शांति पूर्वक अपने बूथ पर निर्भीक होकर अधिक से अधिक संख्या में अपना मतदान करने की अपील की गयी। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने कहा कि कोई भी अराजक तत्व अथवा शरारती ब्यक्ति शराब पीकर कहीं भी शांति एंव कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।साथ ही कहा कि किसी के प्रलोभन अथवा शराब आदि का लालच देकर वोट माँगने वालों की सूचना समय से पुलिस को दें जिससे ऐसे लोगों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके समाज मे अराजकता फैलाने वालों को तुरंत सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।आगामी लोकसभा चुनाव में ग्रामीणों से भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करने की अपील की गयी।फुटमार्च में प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय, उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव, उपनिरीक्षक दुनियाँ सिंह, उपनिरीक्षक सुख्खू राम सहित भारी संख्या में पुलिस और इंडियन रिजर्व बटालियन के जवानों ने थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाके चट्टी चौराहे कस्बे सहित गाँवो में पैदल फुट मार्च निकाल कर आमजन लोगों में सुरक्षा एंव शांति का अहसास कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Skip to content