सोनभद्र / संवाददाता–संजय सिंह / सोन प्रभात
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश के क्रम में आज बुधवार को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 153/24 धारा 186, 279, 379, 411 भादवि व 3/57/72 उ0प्र0 उपखनिज परिहार नियमावली व 4/21 खान एवं खनिज अधि0 व धारा 3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 में वांछित 02 नफर अभियुक्तगण को सब्जी मण्डी रॉबर्ट्सगंज से अपने वाहनों के पास मौजूद वाहन सं0 UP 64 BT 6092 हाईवा चालक बबलू पुत्र पहरु यादव निवासी जयमोहनी, थाना नौगढ, चन्दौली उम्र करीब 32 वर्ष 2. UP 64 BT 9589 हाईवा चालक हिमांशु यादव पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम बोझ थाना नौगढ चन्दौली उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तों को गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में
उ0नि0 श्री विमलेश कुमार, चौकी प्रभारी लोढ़ी, थाना रॉबर्ट्सगंज, हे0का0 शिवचन्द्र पटेल, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।