औपचारिक शिक्षा से सेवानिवृत्त अध्यापक जीवन पर्यंत अनौपचारिक शिक्षा द्वारा समाज का करते हैं मार्गदर्शन – नवीन कुमार पाठक जिला बेसिक शिoअo
- शिक्षा के मर्मज्ञ अध्यापकों का भावुक प्रेरक स्वरचित गीत व अनुभव साझा कर प्रफुल्लित किया ।
- सेवा निवृत्त अध्यापकों का अंगवस्त्रम एवं स्मृतिचिह्न भेंट कर मुख्यतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
दुद्धी / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ / सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र बीआरसी परिसर में आयोजित अनौपचारिक शिक्षा से सेवानिवृत अध्यापकों का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ | सेवानिवृत हो रहे प्रधानाध्यापक श्री रामदास , श्रीमती पावित्री मिश्रा एवं शिक्षामित्र श्रीमती मीरा रावत ने बारी बारी से ब्लॉक दुद्धी में बिताए अपने यादगार संस्मरण को साझा किया ।उन्होंने कहा कि दुद्धी हमेशा उनके यादों में रहेगा।यहां से जो प्यार व सम्मान मिला व अविस्मरणीय रहेगा। सेवानिवृत अध्यापक रामदास गुरु नें स्वरचित लोकगीत गाकर शिक्षा के प्रति प्रेरणा प्रदान किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसए सोनभद्र श्री नवीन कुमार पाठक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी,दुद्धी श्री महेंद्र मौर्या ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। श्री पाठक ने कहा औपचारिक शिक्षा से सेवानिवृत शिक्षक सदा अनौपचारिक शिक्षा समाज को प्रदान कर उत्कृष्ट आदर्श को प्रस्तुत करतें हैं |
शिक्षक ही ऐसा पद है जिसे राष्ट्र निर्माता का दर्जा मिला है अर्थात आप छोटे छोटे बच्चों के व्यक्तित्व का जैसा निर्माण करते हैं वैसा ही देश का भविष्य बनता है।शिक्षक विद्यार्थियों से न केवल भौतिक वरन भावनात्मक रूप से भी जुड़े रहते हैं।जो शिक्षक ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करते हैं उन्हें समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त होती है। बीईओ श्री महेंद्र मौर्या ने कहा कि तीनों ही वरिष्ठ शिक्षक कर्मठ व स्वच्छ छवि वाले हैं। आगामी जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
विशिष्ट अतिथि बीईओ म्योरपुर श्री विश्वजीत एवं बीइओ चोपन श्री सुनील कुमार ने भी शिक्षकों को संबोधित किया।वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन ने तीनों ही वरिष्ठ साथियों को विदाई देते हुए विदा हो रहे साथियो से सम्बंधित अपने संस्मरण भी सुनाए।उन्होंनेआगामी जीवन के लिए शुभेच्छा व्यक्त की। वरिष्ठ शिक्षक सदानंद मिश्र ने सबको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान करना हम सबके लिए नैतिक कर्तव्य है। इस अवसर पर जितेंद्र चौबे और अन्य शिक्षकों ने अपने गीतों से समां बांध दिया।
कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र चौबे, अविनाश गुप्ता और प्रीति चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष कोंन अविनाश जी , ब्लॉक अध्यक्ष बभनी चंद्रजीत सिंह जी, रविकांत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी, महामंत्री इंदु प्रकाश, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रवि भूषण सिंह, महामंत्री धीरेंद्रपति त्रिपाठी, एसआरजी संजय मिश्रा, विद्यासागर, हिमांशु मिश्रा, दिनेश दुबे, अखिलेश सिंह, सुनील पांडेय,शैलेश मोहन,अखिलेश मिश्रा,अशोक त्रिपाठी, इंदु प्रकाश,रवि भूषण सिंह,भोलानाथ,सर्वेश गुप्ता,अखिलेश गुंजन,आलोक lसिंह, मुसईराम,सूर्यप्रकाश सिंह,विद्यासागर,राजकमल,प्रवीण द्विवेदी,विरेंद्र बहादुर, मो आजम,अशोक पाल,इलियास,सलीम उल्लाह,चंद्रेश मौर्य,धर्मेंद्र सिंह,राकेश शर्मा,मनीष श्रीवास्तव,विजय गुप्ता,बिहारी लाल,वरुण यादव,अभिषेक यादव,गौरव चौधरी,लोकपति वर्मा,पुष्पराज सिंह,श्रुति सागर मिश्रा,राजेश झा, लल्लूराम,उज्ज्वल मौर्य,बलवंत सिंह,नागेश दुबे, गुनाकर पाण्डेय,बृजेश मौर्य,कुलदीप चक्रवाल,अशोक पाल, बृजकुमारी सिंह, रेनू कन्नौजिया,पूजा सिंह आदि उपस्थित थे।