gtag('config', 'UA-178504858-1'); सीएमओ के आकस्मिक निरीक्षण से चिकित्सा महकमा में हड़कंप। - Son Prabhat Live
मुख्य समाचार

सीएमओ के आकस्मिक निरीक्षण से चिकित्सा महकमा में हड़कंप।

दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र                            

सोनभद्र। मुख्य चिकित्साधिकारी ने राबर्ट्सगंज ब्लाक के प्रा०स्वा० केन्द्र केकराही के अन्तर्गत वीएचएसएनडी सत्रों का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम प्रातः 11.45 बजे उपकेन्द्र गुरूपरासी के वीएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण किया गया। सत्र में ए०एन०एम० उषा देवी, प्रातः 9 से यू-विन पोर्टल पर सत्र में लाग-इन कर चुकी थीं। आशा कार्यकत्री गांव में गर्भवती और बच्चों को लाने गयी थीं। आगंनबाड़ी जीरा देवी अनुपस्थित थी।

सत्र स्थल पर सी०एच०ओ० प्रीति कुमारी सिकिल सेल की जांच किया जा रहा था तथा एन०एन०एम० को टीकाकरण कार्यों में सहयोग दिया जा रहा था। कुल 7 गर्भवतियों का टीकाकरण हो चुका था। मेरे निरीक्षण अवधि तक कोई भी बच्चा टीकाकरण के लिए नहीं आया था। यू-विन पोर्टल पर चेक करने पर 3 लोगों का टीकाकरण अपडेट प्रदर्शित हो रहा था। ईजी पिल्स को छोड़कर, सत्र स्थल पर समस्त लाजिस्टक उपलब्ध थे।
इसके पश्चात् दोपहर 12 बजे, प्राथमिक स्वा०केन्द्र, गुरुपरासी का निरीक्षण किया गया। उपस्थिति रजिस्टर के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि फार्मासिस्ट राजेश कुमार दो दिन से अनुपस्थित थे। स्टाफ द्वारा बताया गया कि वह दो दिन का प्रतिकर अवकाश लिये हैं। दो दिन के प्रतिकर अवकाश लेने के कारण उनसे स्पष्टीकरण लिये जाने के निर्देश दिये गये।  सुभाष यादव, एल०ए० भी तीन दिन से अनुपस्थित पाये गये। जिनका वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ककराही को दिये जाते हैं। अपराह्न 12.27 बजे आयुष्मान आरोग्य मंदिर, उपकेन्द्र राजपुर पर चल रहे वीएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण किया गया। वहां ए०एन०एम० उर्मिला जायसवाल कार्य कर रहीं थी। आशा कार्यकत्री मंजू देवी और उर्मिला देवी सत्र में उपस्थित पायी गयी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रतिमा और साधना भी उपस्थित थीं। सीएचओ विनोद कुमार द्वारा सिकिल सेल की जांच करते हुए, ए०एन०एम० को टीकाकरण कार्यों सहयोग किया जा रहा था। सत्र पर ए०एन०एम० द्वारा 9 बजे यू-विन पोर्टल पर लागइन कर दिया गया था। निरीक्षण के समय तक सत्र में 3 गर्भवती एवं 9 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका था। ए०एन०एम० द्वारा बताया गया कि उसके क्षेत्र की कुल जनसंख्या 10000 है और इतनी आबादी पर वह ही एकमात्र ए०एन०एम० है। इसके लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ककराही को निर्देशित किया गया कि वह किसी अन्य कम जनसंख्या वाले उपकेन्द्र की संविदा ए०एन०एम० को अगले आदेशों तक इस उपकेन्द्र पर कार्य करने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें। ए०एन०एम० द्वारा यह भी बताया गया कि कई गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना को लाभ नहीं मिला है। इस पर, अधोहस्ताक्षरी द्वारा बी०पी०एम० को तत्काल जांच करते, वंचित लाभार्थियों के। धनराशि को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया।
अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न करने के कारण, दो ए०एन०एम०   वेतन रोकने को दिए  निर्देश । इसी प्रकार सामु० स्वा० केन्द्र चोपन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि सा०स्वा० केन्द्र के परिसर में यत्र-तत्र वाहन खड़े हैं। इस सम्बंध में अधीक्षक को निर्देशित किया गया वह तत्काल वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से खड़े करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि परिसर में कोई भी अनावश्यक वाहन खड़ा न रहे। आकस्मिक कक्ष के निरीक्षण में मरीजों की बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि चिकित्सालय भवन में कई जगह टाइल्स टूट गयी हैं। अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि तत्काल टाईल्स बदलवाने एवं मरम्मत के कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि विनीत सिंह, डार्करूम सहायक एवं ओमप्रकाश सिंह, वरि०सहायक, विगत माह से अनुपस्थित चल रहें हैं। उक्त दोनों कर्मियों के द्वारा बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण, तत्काल वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। साथ ही, अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि उक्त दोनों कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए, अपनी आख्या के साथ अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्य स्टाफ में डा० सुभाष चन्द्र, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ आकस्मिक अवकाश पर पाये गये तथा डा० दीपिका केसरवानी 19 अप्रैल 2024 तक बाल्यकाल देखभाल अवकाश पर पायी गयीं। डा० फैज अहमद, बालरोग विशेषज्ञ एवं डा० अमन वारिस सिद्दकी, सर्जन अपने चौम्बर में मरीज देखते हुए मिले।
इसके पश्चात् अधोहस्ताक्षरी द्वारा ए०एन०एम० की समीक्षा बैठक ली गयी। समीक्षा में, अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न करने के कारण, दो ए०एन०एम० कमशः सरस्वती सिंह, उपकेन्द्र करईल एवं अंजू देवी, उपकेन्द्र परसोई के वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। सभी ए०एन०एम० को निर्देशित किया गया वह अपने उपकेन्द्र पर उपस्थित रहते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें एवं यह आवश्यकरूप से सुनिश्चित करें कि किसी भी गर्भवती की होम डिलीवरी न होने पाय। साथ ही, आर०आई० के लक्ष्यों को शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश भी दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Skip to content