• उत्कृष्ट शिक्षक कार्य के लिए विद्यालय परिवार की मुक्त कंठ से प्रशंसा।
  • कलमकार उपेन्द्र तिवारी, इब्राहिम खान, जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, जितेन्द्र अग्रहरी, दीपक जायसवाल रवि सिंह, श्याम अग्रहरी, धर्मेन्द्र कुमार, मनीष कुमार आदि नें किया सम्मानित। 

दुद्धी- जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र 

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत वार्ड 10 स्थित डीपीएस स्कूल में 8 वाँ वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया | जिसमें विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के मेघावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।  कक्षा पी जी आशिष्टा सिंह को प्रथम चांदनी कुमारी को द्वितीय स्थान स्वाति को तृतीय, कक्षा एल के जी में मोo अंश प्रथम प्रिंस द्वितीय आरोही तृतीय, कक्षा एक से सूर्यांश शर्मा प्रथम युवराज द्वितीय आयुष यादव प्रथम, कक्षा 2 से वर्षा कुमारी प्रथम, सूर्यांशी शर्मा प्रथम अंश गुप्ता द्वितीय, कक्षा 3 श्रेया सिंह शिवम प्रथम अनुराग द्वितीय सूरज सोनी तृतीय कक्षा 4 में शुभम प्रथम अल्फाज द्वितीय दीपक को तृतीय जबकि कक्षा 5 में सीमा प्रथम अनुराधा द्वितीय नैंनशी ओझा द्वितीय कक्षा 6 में सिद्धार्थ प्रथम साक्षी द्वितीय उज्जवल को तृतीया कक्षा 7 में आराध्या सेठ प्रथम आर्य मिश्रा द्वितीय, कक्षा 8 में प्राची कुमारी प्रथम प्रिंस कुमार द्वितीय और कान्हा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।

शील्ड व प्रमाण पत्र मैडल देकर कलमकार उपेन्द्र तिवारी, जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, इब्राहिम खान, जितेन्द्र अग्रहरी,दीपक जायसवाल, सेराज खान, राकेश गुप्ता,रवि सिंह,श्याम अग्रहरी, धर्मेन्द्र कुमार, मनीष कुमार आदि के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया , कलमकार जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने अपनें उद्बोधन में कहा कि डी पी एस विद्यालय का शिक्षण कार्य प्रभावी एवं प्रशंसनीय है जिसकी देन है कि नैंनशी नामक खजूरी की छात्रा नें कक्षा 6 का नवोदय परीक्षा पास कर गौरवान्वित किया | सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बतौर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कलमकार सामूहिक रूप से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना प्रेरक व समाज उपयोगी है |

प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नगद राशि भेंटकर उत्साह बढ़ाया | इस दौरान विद्यालय के नन्हे मुंहे बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया | उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी शील्ड व मैडल देकर पुरस्कृत किया गया |
कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरवस्ती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया इसके बाद कक्षा 1 से 8 तक में प्रथम से दशवीं स्थान तक आने वाले बच्चों को मेडल व शील्ड देकर अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन हुआ|


इस मौके पर प्रबंधक कृष्ण कुमार ,प्रिंसिपल रूपेश कुमार , अध्यापकों में सुषमा जायसवाल , अनन्त मिश्रा ,रीता अग्रहरी ,हरिकेश्वर , रानी अग्रहरी ,सोनी कुमारी, प्रभात कुमार ,शिवनाथ अग्रहरी सहित अन्य अध्यापक गण व विद्यालय के स्टॉफ मौजूद रहे | वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की अतिथियों एवं अभिभावकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा किया |

Skip to content