गर्मी की तपिश से बेहाल हिरण पानी की तलाश में भटककर कुएं में गिरा।
- डीएफओ के निर्देश पर दुद्धी व बघाडू वन रेंज के कर्मियों ने डुमरडीहा गाँव के कुएँ से निकाला।
- वन विभाग नें हिरण के स्वास्थ्य की पड़ताल उपरांत हाथीनाला के जंगल में छोड़ा।
- लगभग 20 फीट कम पानी के कुएँ में गिरने पर भी पूर्ण रूप से स्वस्थ है हिरण।
दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र
दुद्धी सोनभद्र गर्मी की तपिश अप्रैल माह में ही जनजीवन को अस्त व्यस्त करने पर आमादा दिख रहा है एक और लौंआ नदी में चुल्लू भर पानी नसीब नहीं है इस बार बरसात नहीं होने से नदी के अस्तित्व पर हीं संकट आन पड़ा है यहीं हाल ठेमा नदी, मलिया नदी ताल – तलैया आदि का भी है | ऐसे में गुरुवार की सुबह जंगली हिरण भटक कर पानी की तलाश में कुएं में जा गिरा | आम जनों के द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दीं गई | वन विभाग कर्मियों ने डीएफओ को इस आशय की सूचना दिया।
डीएफओ के निर्देश पर बाघडू एवं दुद्धी वन रेंज के संयुक्त वन कर्मियों ने डुमरडीहा गाँव के 20 फिट कम पानी के कुएं से हिरण को बाहर निकाला और स्थिति ठीक होने पर हाथीनाला की जंगल में वनकर्मियों नें छोड़ दिया | वन कर्मियों ने बताया कि हिरण पूर्ण रूप से स्वस्थ है और वन में छोड़ने उपरांत लंबी चलांग लगाते हुए घने जंगलों की ओर चला गया | गर्मी को देखते हुए जीवो पर दया करें और खाना पानी उपलब्ध कराने की कोशिश हम सभी जरुर करें |