प्रवेशोत्सव के दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों और बच्चो को किया गया सम्मानित।
सोनभद्र / सोन प्रभात
सोनभद्र डायट प्राचार्य एवम् जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार आज दिनांक 05-04-2024 को प्राथमिक विद्यालय हरदी मोड़ परनी पर प्रवेशोत्सव एवम् निपुण स्कूल बनाने हेतु बैठक का आयोजन श्री हरिश्चंद्र प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ए आर पी रजनीश कुमार श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान जगतनारायण एवम् एस एम सी अध्यक्ष श्री संदीप कुमार द्वारा मां सरस्वती जी का पूजा अर्चना किया गया, तदोपरांत बच्चो द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। तदोपरांत प्रभारी अध्यापक द्वारा स्कूल के बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया की गत वर्ष 90 प्रतिशत बच्चे निपुण हुए हैं। इस बार इसे 100 प्रतिशत कर विद्यालय को निपुण घोषित करने का कार्य किया जाएगा।
ए आर पी रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने गिनाए विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं
इसके बाद ए आर पी रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने विभाग द्वारा दिए जा रहे सभी सुविधाओं – एम डी एम, निः शुल्क पाठ्य पुस्तक, कार्य पुस्तिका , निः शुल्क यूनिफॉर्म, जूता मोजा, बैग, स्वेटर,पर चर्चा करते हुए कार्यकलाप के तहत 19 पैरामीटर पर किए जा रहे कार्यों जैसे स्कूल के फर्नीचर,विधुत व्यवस्था , बालक बालिका शौचालय, स्मार्ट क्लास रूम, आकर्षक बाला पेंटिंग,दिब्यांगशौचालय , पर फोकस करते हुए आधुनिक शिक्षा, पठन पाठन पर अभिभावकों के साथ चर्चा परिचर्चा करने के साथ साथ ,नवीन नामांकन, नियमित उपस्थिति, पर प्रकाश डाला।
नोडल संकुल शिक्षक श्री प्रहलाद वर्मा द्वारा स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम को अति सक्रिय बनाने पर बल देते हुए एस एम सी की सक्रियता पर चर्चा किया।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत श्री हरिश्चंद्र जी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बच्चो को सम्मानित किया गया
सत्र 2023 – 24 हेतु
- कक्षा 1से 5 में प्रथम ,द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चो को प्रशस्ति पत्र के साथ प्राइज दिया गया।
- 100 प्रतिशत उपस्थिति के लिए नीरज कक्षा 5 को सम्मानित किया गया
- स्टूडेंट ऑफ द इयर के लिए रिंकी कक्षा 3 को पुरस्कृत किया गया
- उभरता हुआ सितारा का पुरस्कार अवनीश कक्षा 1 को दिया गया।
- स्कूल में हमेशा 90 प्रतिशत से ऊपर उपस्थिति रही इसके लिए ए आर पी द्वारा गठित बुलावा टीम के सदस्य हेमलता, रंजना,अभिषेक, अविनाश, रहीश, विनय, सुनील, अजय को पुरस्कार देकर प्रधानजी द्वारा सम्मानित कराया गया।
- निपुण छात्र/ छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
- सक्रिय अभिभावक पुरुष एवम् महिला का पुरुस्कार श्री संदीप कुमार एवम् श्रीमती अनारकली जी को गया।
- एसएमसी के सभी सदस्यों को प्रधान जी , संकुल शिक्षक,एवम ए आर पी द्वारा सम्मानित करने के उपरांत अध्यापक श्री हरिश्चंद्र एवम श्रीमती गीता देवी सभी 5 नवीन नामांकन वाले कक्षा 1 के बच्चो को चंदन टीका लगा,माला पहनाकर स्वागत करते हुए निपुण बनाने की शुभकामनाएं दिया गया।
अभिभावकों द्वारा भी यहां के पठन पाठन की काफी तारीफ करते हुए कहा की हम लोगो का सौभाग्य है की हमारे ग्राम सभा में हरिश्चंद्र जैसे अध्यापक है।
एस एम सी अध्यक्ष ने भी बच्चो की उपस्थिति शत प्रतिशत करने,एवम हर पल विद्यालय के सहयोग के लिए तैयार रहेंगे। प्रधान जी ने भी अपने संबोधन में स्वच्छ व सुंदर स्कूल बनाने हेतु अपना शत प्रतिशत देने को कहा।
अंत में ए आर पी रजनीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ संचारी रोग पर चर्चा करते हुए सभी अभिभावकों ,अध्यापक बंधुओ, ग्राम प्रधान, एस एम एस सदस्य गण लोगो का आभार प्रकट किया।