वैश्य महासम्मेलन एवम संयुक्त व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में अज्ञात अपराधियों द्वारा श्री मतीअंजू जायसवाल की निर्मम हत्या के विरोध में शोक सभा आयोजित।
सिंगरौली/ सोन प्रभात / सुरेश गुप्त ग्वालियरी
पांच अप्रैल को बैढन स्थित मल्हार पार्क में संयुक्त व्यापार मंडल एवम वैश्य महासम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में शोक सभा आयोजित की गई!! जिसमें 31 मार्च को किराना व्यापारी सुरेश जायसवाल की पत्नी अंजू जायसवाल की निर्मम हत्या को लेकर गंभीर चर्चा हुई, संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष एवम वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई के अध्यक्ष राजाराम केशरी ने भीड़ भाड़ वाले इलाके में रात्रि आठ बजे हुई इस निर्मम हत्या को पुलिस की विफलता बताया साथ ही व्यापारियों में बढ़ता जा रहा भय, और आक्रोश के प्रति प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है इस प्रकरण का अति शीघ्र पर्दाफाश हो, इस जघन्य कृत्य से बैढन के रहवासियों ने डर पैदा हो गया है।
इस अवसर पर 23 मार्च को व्यापारी पल्लू चौरसिया( समाज सेवी ज्योति चौरसिया के पति)29 मार्च को जय कुमार उर्फ पिंटू गुप्ता के असामयिक निधन पर भी मृतात्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई!! युक्त शोक सभा में स्वर्गीय अंजू जायसवाल के पति सुरेश जायसवाल,राजाराम केशरी,अभिलाष जैन,सुरेंद्र नोतवानी,राम लगन विश्वकर्मा, सत्यनारायण बंसल, सुरेश गुप्त ग्वालियरी,अजय जैसवाल, सोनू सरदार स्वर्ण सिंह, नीरज का रीवाल, मिथिलेश जैसवाल, रमेश चंद्र जैसवाल,शैलेंद्र जैसवाल, अरविंद शर्मा, सुमित शर्मा, रामसिया केशरी,मोहन लालवानी, महेंद्र जैसवाल, विजय नारायण सिंह,एडवोकेट दिलीप कुशवाहा, राजेंद्र सोनी, इंदु वर्मा, माणिकचंद जैसवाल,सुनील जैसवाल सहित अन्य व्यापारी बंधु उपस्थित रहे!!
अभी अभी समाचार लिखे जाने तक जानकारी उपलब्ध हुई है की निर्मम हत्या को वारदात देने वाले कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,सूत्रों के अनुसार इस प्रकरण का पर्दाफाश हो गया है, विदित हो विगत दिनों व्यापार मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों का एक दल पुलिस अधीक्षक सिंगरौली निवेदिता गुप्ता से भी मिला था, जिन्होंने अविलंब इस प्रकरण को हल करने का आश्वासन दिया था!! इस सफलता के लिए व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को बधाई दी है!!