म्योरपुर / सोनभद्र – आशीष गुप्ता / सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड के आरंगपानी भरवा टोला मार्केट में काफी दिनों से हैंडपंप खराब है साथ ही हैंडपंप के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसके कारण ग्रामवासियों की चिंता की लकीरें बढ़ गई है। जब गर्मी में पानी की त्राहि त्राहि होगी तब क्या होगा?
ग्रामीणों ने बताया कि कम से कम 10 हैंड पंप है जो कि सोलर पंप द्वारा लगा है। जिसका खर्च का जो पैसा आता है आरंग पानी प्रधान द्वारा एवं उनके चमचों द्वारा पैसा को निकाल लिया जाता है और ग्रामवासियों को लचर व्यवस्था झेलनी पड़ती है।
शिकायतकर्ता ग्रामीणों में मथुरा प्रसाद पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, शीशपाल कुमार, सुरेश प्रसाद, अशोक कुमार, सुरेश कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार, भगवान दास , रामकेवल, मनोज कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, कन्हैयालाल आदि शामिल रहे।