सोन प्रभात लाइव


घोरावल (सोनभद्र): शनिवार को घोरावल कोतवाली क्षेत्र के चोरट गांव में ट्रैक्टर ट्राली पर लदा गेहूं का फसल लटक रहे  हाई वोल्टेज विद्युत तार से स्पर्श कर गया। जिससे ट्रैक्टर ट्राली पर लदा हुआ गेहूं का गट्ठर जलकर खाक हो गया। इस घटना में ट्रैक्टर चला रहा किसान भी झुलस गया। 

जानकारी के अनुसार चोरट गांव निवासी नंदलाल और उसके भाई चंद्रशेखर का मुसरधारा गांव मे खेती है। जहां दोनो ने चार बीघा जमीन में गेहूं की खेती किया था। शनिवार की सुबह चंद्रशेखर (35) ने लेबरो से कटाई कर रखे गेहूं के फसल का बोझ ट्रैक्टर ट्राली पर लदवाया और उसे लेकर चोरट गांव जा रहा था। चोरट गांव मे घर से कुछ दूर हाई वोल्टेज बिजली का तार नीचे लटक रहा था। तार के स्पर्श से ट्रैक्टर ट्राली पर लदा गेहूं की फसल ने तुरंत आग पकड़ ली और जलने लगा। ट्रैक्टर को बचाने के लिए चंद्रशेखर ट्राली से ट्रैक्टर को अलग करने लगा। इसी दौरान जलता हुआ गेहूं का बोझ चंद्रशेखर के ऊपर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसके स्वजन ने उसे घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना में ट्रैक्टर ट्राली की छतरी, टायर इत्यादि जल गया है। पीड़ित किसान ने घटना की सूचना स्थानीय लेखपाल को दे दी है।