डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोन प्रभात लाइव
डाला सोनभद्र । जहां हाइवे के डायवर्जन से लोग परेशान थे वही डाला स्थित वैष्णो मंदिर के पास दर्शनार्थियों के लिए पार्किंग की समस्या करने लगी है। जिसको लेकर सुविधाओ के नाम जनहित को गुमराह करने का मामला प्रकाश में आया। शनिवार की दोपहर में दर्शनार्थी दर्शन के लिए गए जहाँ गाडी पार्किंग के लिए शुल्क तो लिया गया परन्तु उन्हें खादान की बोल्डर पर्ची थमा थी गयी ।
जिसको लेकर तीखी नोक झोंक भी हो गयी। बताया जा रहा है कि सड़क के डायवर्जन के बाद श्रधालुओ को गाड़ी पार्किंग को लेकर समस्या न उतपन्न हो इसके लिए मंदिर समिति द्वारा पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वही श्रद्धालुओं को गाड़ी खड़ा करा कर बोल्डर की पर्ची थमा देना लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया। बोल्डर पर्ची के बाद हुई झड़प पर श्रद्धालु ने बताया कि मंदिर के नाम पर आस्था के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है।वही मंदिर परिसर में दुकानदारों से भी लिया जा रहा है पार्किंग शुल्क।