gtag('config', 'UA-178504858-1'); एमपी यूपी वार्डर के सिरसोती चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान शीशे से उतारे काली फ़िल्म। - Son Prabhat Live
मुख्य समाचार

एमपी यूपी वार्डर के सिरसोती चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान शीशे से उतारे काली फ़िल्म।

बीजपुर / विनोद गुप्त/ सोनभद्र – सोन प्रभात

बीजपुर। थाना क्षेत्र के एमपी यूपी वार्डर अंतर्गत सिरसोती चेक पोस्ट बैरियर पर शनिवार की शाम प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने वाहन चेकिंग अभियान चला कर वाहनों के शीशे पर अनाधिकृत रूप से लगाए काली फ़िल्म को उतरवाया।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एमपी और छत्तीसगढ़ वार्डर क्षेत्र में सुरक्षा ब्यवस्था के दृष्टि से वाहनों की जांच पड़ताल बढ़ा दी गयी है प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि आदर्श आचार संघीता लगने के बाद शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो इसके लिए वार्डर क्षेत्र के सिरसोती में चेक पोस्ट स्थापित कर सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर वाहनों की जांच पड़ताल और सन्दिग्ध लोगों की पहचान के साथ शीशे पर लगाएं गए काली फ़िल्म को उतरवाया गया।

इस दौरान एफएसटी टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय, उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव, उपनिरीक्षक अमिताभ चंद सहित मह हमराह पुलिस के जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Skip to content