अगरिया समाज द्वारा श्मसान घाट के लिए छोड़ी गयी धारा 20 की जमीन पर जेसीबी से रातों रात शुरू हो गई बावली निर्माण।

बभनी /सोनभद्र-
बभनी संवाददाता #उमेश_कुमार_की_खास_रिपोर्ट- सोनप्रभात
- ग्रामीणों का फूटा गुस्सा जताया आक्रोश।
- मामला बभनी थाना क्षेत्र के डूमरहर गांव के मंगरदहवा नदी का।
बभनी, विकासखण्ड अंतर्गत डुमरहर के मंगरदहवा नदी में श्मसान घाट के बीच नदी में रातो रात जेसीबी मशीनों के प्रयोग से बावली निर्माण युद्धस्तर पर आरम्भ कर दिया गया।
वीडियो रिपोर्ट-:
VideoReport-:
जिसके कारण ग्राम पंचायत डूमरहर के ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीणों का आरोप है, कि ग्राम प्रधान लीलावती के द्वारा गांव में स्थित मंगरदहवा नदी है, जो पूरे ग्राम सभा का प्राचीन समय से ही शमसान घाट है। बड़ी बात ये भी है कि यह जमीन धारा 20 की है। इस जमीन पर बीच नदी में बावली का निर्माण करा दिया गया है जबकि आसपास में केवल एक ही घर है।
गांववालों के नजरिये से पूरे गांव को छोंड़कर अलग सुनसान जगह पर बावली का निर्माण समझ से परे है। मामले को देखते हुए ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर नाराजगी जाहिर करते हुए भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार पाण्डेय जी को सेल फोन के माध्यम से सूचना देकर कार्रवाई करने के लिए तथा उन्हें उच्च स्तरीय जांच के लिए अपील करने की बात कही।
जिसके बाद बभनी थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर मामले की जांच करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई है।