सम्पन्न हुई स्कूल चलो अभियान की रैली।
सोनभद्र / संवाददाता–संजय सिंह
शनिवार को शासन की मंशा के अनुरूप स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई रैली का शुभारंभ ए आर पी श्री हृदेश सिंह ने करते हुए सभी से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की,स्कूल चलो अभियान’ के तहत शिक्षा के महत्व को बताया, भारत के संविधान में 6 से 14 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है, जिसकी सम्प्राप्ति के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित कक्षा-1 से 8 तक के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अधिकाधिक नामांकन को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से” स्कूल चलो अभियान” का सफल आयोजन विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी प्रा वि राबर्ट्सगंज-2 में किया गया।
ARP हृदेश सिंह के द्वारा अभिभावकों को अवगत कराया गया कि दिनांक 01 अप्रैल 2024 से प्रारम्भ होने वाले वर्तमान शैक्षिक सत्र में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना है। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चों ने बैनर और नारों के साथ नगर में निकाली रैली, रैली विद्यालय प्रांगण से प्रातः 8: 00 बजे एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा, मम्मी पापा हमे पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ I शिक्षा ऐसी सीढ़ी है,जिससे चलती पीढ़ी है आदि नारों के साथ निकाली गई, रैली आर टी एस क्लब होते हुए बड़ी मस्जिद वाली गली से गुजरते हुए विवेकानंद प्रेक्षागृह के तरफ से घूम कर पुनः विद्यालय प्रांगण में पहुंची I इस अवसर पर DC सामुदायिक श्री जय किशोर वर्मा,विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुषमा सिंह, स० अ० श्रीमती अर्चना तिवारी, आनंदिता सिंह, एवं डी एल एड प्रशिक्षु सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे।