संदिग्ध अचेतावस्था में युवक को अहरौरा पुलिस ने ट्रामासेन्टर में कराया भर्ती, इलाज के दौरान मौत।
- युवक म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुंडाडीह ग्राम सभा का रहने वाला।
- तीनो साथी फरार उनका मोबाइल बन्द पुलिस जांच में जुटी।
म्योरपुर/सोनभद्र – आशीष गुप्ता / सोन प्रभात
वाराणसी सोनभद्र हाइवे पर अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम छातों पूल के पास संदिग्ध अचेतावस्था में युवक को अहरौरा पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया था, हालात गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिये ट्रामासेन्टर भेज दिया था। जहाँ इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंडाडीह निवासी विकास चन्द्रवंसी पुत्र मुन्ना उम्र 25 वर्ष जो अपने घर के बगल का दोस्त कृष्ण प्यारे एवं दो या तीन अज्ञात दोस्तो के साथ शुक्रवार को वाराणसी जाने के लिये अपने डिजायर कार से निकला था, जिसकी ट्रामसेन्टर में इलाज के दौरान मौत हो गयी जब कि साथी दोस्तो का मोबाइल बन्द एवं वे दोस्त फरार बताए जा रहे है।
मृतक युवक के पास कोई आईडी न मिलने से पुलिस ने अज्ञात लिख मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक युवक की शव को पहचान के लिये मर्चरी में रख गया गया था। मृतक की बहन प्रिया ने बताया कि भाई मेरा 5 अप्रैल को घर से अपने कार संख्या up64 ar 9949 से पड़ोसी कृष्ण प्यारे जो घर के बगल का है एवं बभनी थाना क्षेत्र के सौरा गांव का लड़का से साथ वाराणसी के लिये निकला था।
इनके अलावा और कौन गया था नही पता वही पड़ोसी कृष्ण प्यारे के परिजन मोबाइल बन्द होने से काफी परेशान है कृष्ण प्यारे के साथ कोई अनहोनी न होने की शंका जता रहे है।
ग्राम प्रधान कुंडाडीह सुरेंद्र चन्द्रवशी ने बताया कि अहरौरा पुलिस ने मुझे फोन कर शिनाख्त के लिये पूछा मैंने अपने ग्राम सभा का लड़का होना बताया।
म्योरपुर थानाध्यक्ष हेमन्त सिंह ने बताया कि घटना म्योरपुर थाना क्षेत्र की नही है अहरौरा थाना क्षेत्र की है पुलिस वहां की जांच रह रही है घर वालो के तरफ से कोई तहरीर या सूचना नही दिया गया है सूचना मिलने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।