Sonbhadra news:धर्मगुरुओं/गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी पीस कमेटी की बैठक-
संवाददाता–संजय सिंह/ वेदव्यास सिंह मौर्या/ सोन प्रभात न्यूज
आज रविवार को क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में थाना रॉबर्ट्सगंज पर आगामी त्यौहार नवरात्रि पर्व, ईद उल फितर के दृष्टिगत थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं/सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों, पत्रकार बन्धु के साथ शान्ति समिति/पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी ।
इस दौरान बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं पत्रकार बन्धु से वार्ता कर उपरोक्त त्योहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से एवं लोकतन्त्र के पर्व को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण से मनाने की अपील की गयी साथ ही सभी से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें । इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया